श्री जीवकल्याण पंजरापोल ट्रस्ट की पशु एंबुलेंस, जिस पर संपर्क नंबर और संदेश लिखे हैं, अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध है.
श्री जीवकल्याण पंजरापोल ट्रस्ट, गोधरा ने आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए मार्च 2022 में अपनी नई व्हाट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की. अब कोई भी नागरिक गोधन से जुड़े आपात स्थितियों की सूचना सीधे ट्रस्ट को व्हाट्सएप संदेश के जरिये दे सकता है. ट्रस्ट ने आधिकारिक फोन नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप संदेश भी 24×7 स्वीकार किए जाएंगे. “पशु बचाव कार्य में समय का बड़ा महत्व है. व्हाट्सएप से हमें तुरंत फोटो और जानकारी मिल सकती है,” ट्रस्ट के सचिव ने बताया. उनके अनुसार अवैध वध के लिए ले जाए जा रहे पशुओं की लोकेशन या घायल गौवंश की तस्वीर लोग तुरंत भेज सकेंगे, जिससे बचाव दल तेज़ी से हरकत में आएगा.
इस पहल के साथ ट्रस्ट ने अपना प्रचार-प्रसार भी बढ़ाया है. गोधरा-दाहोद हाईवे स्थित जीवदया धाम पर मौजूद पशु ऐंबुलेंस और सूचना पटल पर हेल्पलाइन का नंबर और क्यूआर कोड चस्पा किया गया है. सोशल मीडिया पर जागरूकता पोस्ट डालकर लोगों को अनुरोध किया गया है कि वे सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त या बीमार पशु दिखने पर तुरंत संदेश भेजें. मार्च 30, 2022 को ट्रस्ट ने फेसबुक पर घोषणा की कि “श्रीживकल्याण पंजरापोल ट्रस्ट व्हाट्सएप पर उपलब्ध है”, जिसके बाद दर्जनों लोगों ने इसे अपने समूहों में साझा किया. सेवा शुरू होने के कुछ ही सप्ताह में कई केस रिपोर्ट हुए – ख़ासकर गोधरा के ग्रामीण इलाकों से, जहाँ से कॉल करना मुश्किल था लेकिन युवाओं ने फ़ोटो भेजकर ट्रस्ट को सूचित किया. इस डिजिटल कदम से ट्रस्ट के बचाव कार्यों की रफ्तार बढ़ी है और पशु प्रेमियों को एक आसान साधन मिला है. स्थानीय प्रशासन ने भी ट्रस्ट की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अवैध पशु परिवहन पर लगाम कसने में मदद मिलेगी.
